Site icon रोजाना 24

बहुत धीमी गति से चल रहे हैं लोनिवि के कार्य – ललित ठाकुर

रोजाना24,चम्बा 5 मार्च : भरमौर उपमंडल में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के मामले में लोनिवि बहुत धीमी गति से कार्य कर रहा है ऐसा कहना है जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर का ।

ललित ठाकुर आज अपने क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र किलोड़ वार्ड के भरमौर मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर से क्षेत्र के विकास कार्यों में तीव्रता लाने की मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत तुंदाह के लिए निर्माणाधीन सड़क मार्ग का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिससे पंचायत के लोगों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि पंचायत का तरेला-चुलाड़ सड़क मार्ग का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है । सड़क निर्माण के दौरान कई बार मशीनरी बंद रहती है ।अगर इसी रफ्तार से कार्य हुआ तो लोगों को दस साल तक सड़क नहीं मिल पाएगी ।

 इतना ही नहीं पंचायत के गांवों की मुख्य सड़क मार्ग से भी बहुत अधिक दूरी है । जिन्हें मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा जाना आवश्यक है  । उन्होंने कहा कि कुठ्ठल,गुवाड़,सरोठा गांव के लोगों को सड़क तक पहुंचने में ही घंटों पैदल चलना पड़ता है । बीमार,घायल व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

गौरतलब है कि इससे पूर्व तुंदाह की पंचायत प्रधान व पंचायत समिति सदस्य भी इन समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत करवा चुके हैं ।

Exit mobile version