Site icon रोजाना 24

इलाज के लिए अशोक कुमार को अक्तूबर में दी गई 20 हजार की आर्थिक मदद, सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार – परियोजना अधिकारी

रोजाना24,ऊना 24 फरवरी : बंगाणा उप-मंडल के तहत सकौन निवासी अशोक कुमार को इलाज के लिए 28 अक्तूबर 2020 को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान कर दी गई थी। इस बारे जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डीआरडीए ऊना संजीव ठाकुर ने कहा कि अशोक 28 अक्तूबर 2020 को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिलने व इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने आया था। इसके उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के निर्देश पर 20 हजार रुपए उनकी ऐच्छिक निधि से मदद करने के लिए उसी दिन प्रदान कर दिए गए। पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर ने कहा कि बैंक ने पुष्टि की है कि अगले दिन यानी 29 अक्तूबर को अशोक के खाते में धनराशि जमा हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वयं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से बात की तथा निर्देश दिए कि इलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। संजीव ने कहा कि मदद न करने के दावे झूठे हैं तथा इस संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version