हिंसक हुए आवारा कुत्ते,मवेशियों को बना रहे निशाना

रोजाना24,चम्बा 23 फरवरी : भरमौर उपमंडल में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ रहा है । आवारा कुत्तों के झु़ंड मवेशियों व रास्ते व सड़क से अकेले गुजरते राहगीरों पर हमले कर रहे हैं  । आज दोपहर भरमौर मुख्यालय के साथ सटे मलकौता गांव के एक पशुपालक की भेड़ को आवारा कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह नोच कर जख्मी कर दिया । कुत्तों खेतों में चर रही भेड़ों पर हमला कर उन्हें गांव से दूर भगा ले गए जहां एक भेड़ पर काबू पा कर उसे बुरी तरह नोच डाला । स्थानीय लोगों ने भेड़ को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया ।

भेड़ के मालिक नसीब कुमार ने पशु चिकित्सालय भरमौर में इसका उपचार करवाया है । 

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही गरीमा गांव में भी आवारा कुत्तों ने ऐसे ही एक भेड़ को नोच नोच कर मार डाला था । लोगों ने कहना है कि प्रशासन को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करनी होगी अन्यथा हिंसक हो रहे कुत्ते इन्सानों को भी अपना शिकार बना सकते हैं ।

यहां बताना जरूरी है कि भरमौर मुख्यालय में सायं सात बजे के बाद लोगों का अकेले सड़क पर निकलने वाले लोगों पर भी हमले कर रहे हैं ।