हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बसे किसानों के जमीनी मसलों का सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से निकला जाएगा हल

रोजाना24,पानीपत 22 फरवरी : हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों के जमीनी मसले सुलझाने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से जिला पानीपत और यूपी के कैराना और बागपत जिला के साथ लगते गांव का सर्वे किया जाएगा और सीमा पर बाऊण्ड्री पिलर के साथ-साथ रैफ्रेंस और सबरैफ्रेंस पिलर भी लगाए जाएंगे ताकि सही निशानदेही हो सके। यह फैसला सोमवार को लघु सचिवालय में पानीपत के उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के जिले शामली और बागपत के एसडीएम की उपस्थिति में लिया गया। इसमें एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन के अलावा एसडीएम समालखा भी उपस्थित थे।उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि अनभिज्ञता और आपसी मनमुटाव के कारण दोनों प्रदेश के किसान कई बार झगड़ते हैं और समस्या का हल नही निकल पाता है। खासकर पानीपत कुण्डला और यूपी के नंगला राय गांव व समालखा के खौजकीपुर व यूपी के टाण्डा गांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में यह समस्या बनी रहती है।उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत सर्वे ऑफ इंडिया को जिला प्रशासन पानीपत, शामली और बागपत प्रशासन की ओर से सहमति पत्र भेजा जाएगा। इस सहमति पत्र में सर्वे कर पिलर लगाने के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाऊण्ड्री के लिए सभी पिलर और प्राथमिकता के आधार पर उक्त दोनों गांवों में बाऊण्ड्री पिलर और सबरैफ्रेंस पिलर लगाए जाएंगे। इनमें से आधे पिलर उत्तर प्रदेश के दोनों जिला प्रशासन लगवाएगा और उनका खर्च भी वे स्वयं वहन करेंगे। डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आधे पिलर का खर्च जिला प्रशासन पानीपत की ओर से किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व से बजट लेने का प्रावधान किया जाएगा जिसकी पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।बैठक में एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि कई बार दोनों प्रदेश के किसानों की आपस में झगड़े के कारण मुकदमा दर्ज होने तक की नौबत हो जाती है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश के किसान आपस में संयम बरते और जिला प्रशासन बागपत व शामली भी इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी मुकदमा दर्ज करने से पहले पानीपत पुलिस से इस बारे बात कर ले। कई बार दो-दो जगह मुकदमे दर्ज हो जाते हैं और कोर्ट में भी दोनों स्थानों पर मुकदमे चलते हैं जबकि विषय एक ही होता है। इसलिए इस बात का भी ख्याल रखें। बैठक में एडीसी डॉ0 मनोज कुमार , एसडीएम समालखा बिजेन्द्र हुडा, एसडीएम कैराना उदभव त्रिपाठी,व एसडीएम बागपत राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार कुलदीप मलिक, तहसीलदार समालखा सुमन मौजूद रहे।