कौन बनेगा पठानकोट का मेयर ? कांग्रेस में जारी है मंथन

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 22 फरवरी : पठानकोट नगर निगम चुनाव में कांग्रेस द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। पार्टी के लिए जीत का प्रतिशत  75% के लगभग रहा।

प्रत्यक्ष बहुमत के बाद कांग्रेस के मेयर पद के लिए चेहरे के चयन की चिंता सता रही है। निगम में मेयर की कुर्सी के लिए पार्टी में उठापटक जारी है। किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते जिले के सीनियर कांग्रेस  लीडर चंडीगढ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले थे । सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि आपसी सहमति के आधार पर ही मेयर का चयन किया जाएगा । मेयर पद की दौड में पी एल भाटिया का नाम सबसे आगे चल रहा है । भाटिया लगातार पांच बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं इसके अलावा विधायक अमित विज के करीबी भी माने जाते हैं ।

कांग्रेस का एक खेमा चाहता है कि बिना किसी दबाव के जीते हुए उम्मीदवारों की सहमति से मेयर चुना जाना चाहिए । उनका मानना है कि  हल्का विधायक को इस प्रक्रिया से सहमत होना चाहिए ।