रोजाना24,चम्बा 18 फरवरी : जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में ट्रैकिंग गाइड के लिए 15 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चंबा जिला के लिए 10 सीटें होंगी। उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच रहेगी। जबकि शैक्षणिक योग्यता 10+2 रहेगी। इसके अलावा उम्मीदवार मूल रूप से चंबा जिला का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार को अपना नवीनतम मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी लाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा धर्मशाला और हमीरपुर में स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थानों में किचन ऑपरेटर के बेसिक प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम 3 सप्ताह की अवधि का होगा और इसमें चंबा जिला के लिए सीटों की संख्या 25 रहेगी। इस प्रशिक्षण के लिए भी उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 रहेगी। इसमें भी चंबा जिला का मूल निवासी ही आवेदन कर पाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2021 है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय चम्बा से भी सम्पर्क किया जा सकता है।