रोजाना24,चम्बा 16 फरवरी : भरमौर विधानसभा के दो महाविद्यालयों में शिक्षा सिसकियां लेती दिख रही है। विस क्षेत्र के लिल्ह कोठी का महाविद्यालय स्टाफ के लिए तरस रहा है जहां विद्यार्थी प्रवक्ताओं क इंतजार में बैठे हैं दूसरी जनजातीय क्षेत्र भरमौर का महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं लगाने के लिए क्लासरूम नहीं मिल रहे ।
राजकीय महाविद्यालय भरमौर के छात्रों की कक्षाएं चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में लग रही हैं । कारण यह है कि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए पुराने भवन व कुछ वर्ष पूर्व ही बने बहुउद्देशीय हाल भवन को भी उखाड़ दिया गया है जिस कारण छात्रों को खुले आसमान के नीचे कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं ।
गौरतलब है कि भवन निर्माण कार्य के दौरान छात्रों के लिए वैकल्पिक कक्षाएं शुरू करने के लिए गत नवम्बर माह में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी,लोनिवि सहायक अभियंता बी डी कपूर ने महाविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर रावमापा भरमौर व डीएवी स्कूल भवन में अस्थाई व्यवस्था की थी । इस दौरान लोनिवि ने दो माह के भीतर महाविद्यालय के नये भवन में क्लासरूम तैयार करन का भरोसा दिया था । लेकिन उसके बाद से महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्ष ठप्प पड़ा है । अब इन स्कूलों के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं ऐसे में दोनों संस्थानों ने अपने यहां महाविद्यालय की कक्षाएं चलाने के लिए इंकार कर दिया है ।
महाविद्यालय प्रवक्ताओं को जब कहीं भी कक्षा लाने के लिए जगह न मिली तो उन्होंने चौरासी मंदिर परिसर में जमीन पर बैठकर ही कक्षाएं शुरू कर दी । जहां विद्यार्थियों व प्रवक्ता जमीन पर ही बैठकर बिना किसी ब्लैक बोर्ड के कक्षा का संचालन किया गया ।
खुले में कक्षाएं लगी देख स्थानीय लोग भी दबी जुबान में प्रशासन व सरकार को कोसते रहे लेकिन किसी ने समस्या समाधान के लिए किसी ने हाथ आगे नहीं बढ़ाया ।
महाविद्यालय प्रवक्ताओं ने कहा कि अब तक जैसे तैसे कक्षा लगाई गई है लेकिन अब खुले में कक्षाएं न तो सुरक्षित हैं व न ही व्यवहारिक । इसलिए अगर कल उन्होंने क्लासरूम उपलब्ध नहीं करवाए जाते तो वे कक्षाएं नहीं लगा पाएंगे ।
उधर महाविद्यालय छात्र छात्राओं में भी कक्षा के लिए स्थान न मिलने के लिए रोष है । छात्रों ने कहा कि कुछ ही दिनों में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं ऐसे में वे परीक्षा की तैयारी करें या सरकार व प्रशासन की विफलताओं के विरोध में धरना प्रदर्शन ? छात्रों का कहना है कि कल अगर प्रशासन ने समस्या का समाधान न किया तो वे आगामी रणनीति पर आगे बढ़ेंगे ।
विद्यार्थियों व प्रवक्ताओं के सामने आई इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन व महाविद्यालय प्रबंधन क्या कदम उठा रहा जानने के लिए उपमंडलाधिकारी भरमौर जिनके पास प्राचार्य का पदभार भी है, से सम्पर्क सफल नहीं हो पाया । बहरहाल कल महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों पर रोजाना24 की नजर बनी रहेगी ।