रोजाना24,ऊना 15 फरवरी : गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने आज गगरेट मुख्य बाज़ार में सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी उपस्थित रहे। शौचालय बनाने के लिए भूमि नगर पंचायत ने दी है जबकि इसका निर्माण माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट के माध्यम से किया गया है। मंदिर ट्रस्ट और सुलभ इंटरनेशनल के बीच 18.95 लाख में अनुबंध हुआ है जिसके तहत कंपनी अगले 30 वर्षों तक शौचालयों का रख-रखाव करेगी।इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गगरेट में विकास की गति तीव्र हुई है तथा 13 करोड़ रूपये की लागत से गगरेट नगर पंचायत में सीवरेज़ बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 30 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर बनाई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह गगरेट में 50 बैड का अस्पताल बनाने में प्रयासरत है जिसके लिए प्रदेश सरकार से 11 करोड़ का बजट मांगा गया है। उन्होंने कहा कि गगरेट अस्पताल में अब एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिल रही है। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि गगरेट में पार्क बनाने के लिए 26 कनाल भूमि की तालाश की जा रही है और पार्क बनने के बाद बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों को खेलने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि पानी की सुविधा घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। अनेको ट्यूबवैल लगाए गऐ हैं और जल जीवन मिशन के तहत भी हर घर तक जल पहंुचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गगरेट में 125 और दौलतपुर चैक में 300 मकानों के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुबारिकपुर-मरवाड़ी सड़क का सुधारीकरण किया है जिससे लोगों को आने जाने में सहुलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि लोहारली-चुरूडू पुल निर्माण के लिए 27 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है।इस अवसर पर गगरेट मंडल भाजपा अध्यक्ष सतपाल, नगर पंचायत गगरेट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, उप प्रधान कुसुम व पार्षद, एसडीएम विनय मोदी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।