Site icon रोजाना 24

जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

रोजाना24, ऊना 14 फरवरी : किन्नु में आयोजित किये गये जनमंच कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। उनके साथ-साथ विधायक बलवीर सिंह तथा हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 12 लाभार्थी परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किये। लाभार्थियों में बलदेव सिंह, ब्यासा देवी, रेखा रानी, देवी रानी, प्रियंका शर्मा, प्रियंका, राजकुमार, साक्षी राणा, जसवीर कौर, रेखा कुमारी, रोजी देवी और फूलां देवी शामिल रहे।

चिकित्सा विभाग ने लगाया निःशुल्क कैंप

जनमंच कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग की ओर से लगाए गए चिकित्सा परीक्षण शिविर में 102 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 68 पुरूष, 30 महिला तथा 4 बच्चे शामिल हैं। सिविल अस्पताल अंब द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में 63 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 48 पुरूष व 15 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 27 लोगों के स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड भी बनाए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर एक प्रदर्शिनी भी लगाई गई, जिसमें हिमकेयर, आयुषमान भारत, सहारा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि राजेन्द्र गर्ग और विधायक बलवीर सिंह ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। 

Exit mobile version