Site icon रोजाना 24

मास्क पहन कर पिलाई पोलियो की दवाई, 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

रोजाना24,भरमौर (चम्बा) 14 फरवरी : 2675 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई। पल्स पोलियो अभियान के तहत आज भरमौर उपमंडल में निर्धारित 2800 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के पहले दिन 2675 बच्चों को पोलियो की दवाई पिला कर अपने 95 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य खंड भरमौर में शुन्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए 61 केंद्र स्थापित किए गए थे। जबकि जो मोबाइल वैन की टीमें यात्रा कर रहे बच्चों को दवाई पिलाने में जुटी थीं। उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियन में 261 स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अगले दो दिन स्वास्थ्य कर्मी हर घर जाकर छूट गए बच्चों को दवाई पिलाएंगे। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में इस अभिबावकों को कोविड-19 नियमों के तहत बच्चों के भीड़ से दूर रखकर ही दवाई पिलाने की अपील की गई है। ताकि संवेदनशील बच्चों को इस वायरस के चपेट में आने से बचाया जा सके। 

Exit mobile version