विडम्बना : राजकीय महाविद्यालय लिहल कोठी में प्राध्यापकों के नौ में से आठ पद खाली

रोजाना24,चम्बा 14 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के राजकीय महाविद्यालय लिहल कोठी के छात्रों की पढ़ाई अधर में लटकती दिख रही है । यहां प्राध्यापकों के नौ पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से आठ पद खाली चल रहे हैं। महाविद्यालय में प्राचार्य सहित हिन्दी,अंग्रेजी,इतिहास,राजनीतिक विज्ञान,संगीत व वणिज्य विषय के प्राध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं । महाविद्यालय में इस समय केवल अर्थशास्त्र प्रवक्ता ही तैनात है ।

इस महाविद्ययालय में समस्या केवल शैक्षिक वर्ग के खाली पदों की ही नहीं अपितु यहां संस्थान में व्यवस्था चलाने वाले गैरशिक्षक वर्ग के भी तीन महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं जिनमें पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइबरेरियन), अधीक्षक व वरिष्ठ सहायक के पद शामिल हैं । कार्यालय स्टाफ की कमी के कारण भी संस्थान संचालन में कई प्रकार समस्याएं आ रही हैं ।

महाविद्यालय में प्राध्यापकों के खाली पदों के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है ।एबीवीपी द्वारा खाली पदों को भरने की मांग उठाने के बाद अब एनएसयूआई के तेवर भी तल्ख हो गए हैं । संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को तुरंत खाली पद भरने की मांग की है ।

एनएसयूआई कैम्पस अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि लिहल महाविद्यालय खाली पदों के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूलों से भी बदतर हो गई है । जहां पांच बच्चों के लिए भी दो अध्यापक हैं । लेकिन इस महाविद्यालय में तो एक ही प्राध्यापक बचा है ।  सरकार ने कॉलेज खुलते ही दो प्राध्यापकों का तबदला यहां से कर दिया है । जबकि एक का तबदला नवम्बर माह में कर दिया था । लेकिन सरकार ने यह नहीं जानने में कोई जिम्मेदारी नहीं समझी कि लिहल कोठी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए भी प्राध्यापक तैनात किए जाने चाहिए । आज स्थिति यह है कि केवल इकोनोमिक्स विषय के छात्र ही महाविद्यालय में कक्षा लगा सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाऊन के कारण पहले से ही विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम अधूरे पड़े हैं अब जबकि कक्षाएंं नियमित रूप से शुरू होने पर पढ़ाई से जुड़ी समस्याएं हल होने की उम्मीद बंधी थी तो सरकार ने इस महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ ही खाली कर दिया ।

ललित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आगामी पांच दिनों में स्टाफ नियुक्त न किया तो विद्यार्थी एक साथ धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे । जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी । ललित ठाकुर ने कहा कि इस संदर्भ में सरकार को गत दिवस ज्ञापन भेज दिया गया है ।

उधर इस विषय में क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कहा सरकार इस महाविद्यालय के खाली पदों को भरने  का प्रयास कर रही है । यह पद कब तक भरे जाएंगे इस बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर बताया कि इसी माह इन खाली पदों को भर लिया जाएगा ।