ट्रेन टिकट खोने पर न हों परेशान, पायी जा सकती है उसकी डुप्लिकेट कॉपी

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 13 फरवरी : भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कहा गया है कि यदि यात्रा के दौरान या फिर घर से ट्रेन तक पहुंचते हुए  किसी यात्री का रेल टिकट गुम हो जाने की स्थिति में उसे अब टिकट काउंटर पर बिना किसी परेशानी से डुप्लिकेट टिकट  उपलब्ध करवाया जाएगा । रेल मंत्रालय ने इस संबंधी गाइडलाइंस देते हुए कहा है कि यदि आपने अपना टिकट आनलाइन IRCTC वेबसाइट से  बुक किया है तो टिकट गुम हो जाने की स्थिति में आप वेबसाइट पर जाकर अपने एकाउंट से टिकट का प्रिन्ट आउट निकलवा सकते हैं। अगर आपने टिकट आफलाइन यानि रेल्वे स्टेशन जाकर लिया है तो ऐसी स्थिति मे टिकट गुम हो जाने पर आप किसी भी नजदीकी स्टेशन पर जाकर डुप्लिकेट टिकट निकलवा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र और पीएनआर नंबर उपलब्ध करवाना होगा । बता दें कि यदि आपने ऑनलाइन टिकट की खरीद की है तो यात्रा के दौरान उसका स्क्रीन शाट मान्य होगा और ऑफलाइन की स्थिति में काउंटर द्वारा जारी ऑरिजनल  टिकट ही मान्य होगा । ऑरिजनल  टिकट न होने की स्थिति में जुर्माना लगाया जा सकता है ।