Site icon रोजाना 24

शहरी सड़क सुधार परियोजना के तहत ऊना शहर बनेगा मार्डन सिटी – डीसी राघव शर्मा 

रोजाना24, ऊना 11 फरवरी : हिमाचल प्रदेश जिला मुख्यालय शहरी सड़क सुधार परियोजना के अन्तर्गत राज्य के भीतर शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सृजन और प्राथमिकता के आधार पर जिला मुख्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के ढांचे में सुधार किया जा रहा है। यह जानकारी आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज योजना के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस योजना के तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों को विकसित किया जा रहा है।
  उन्होंने बताया कि ऊना मुख्यालय के लिए एल एण्ड टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजिनियरिंग लिमिटेड कम्पनी हितधारकांे के साथ चर्चा करके एक माह के भीतर प्रोपोजल तैयार करेगी, जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जाएगा तथा आगामी चार माह में इसका पूरा प्रारूप तैयार करके वित्तीय स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित हितधारकों को कंपनी का सहयोग करने की भी अपील की।
इनका होगा सर्वेक्षण
बैठक कंपनी के वरिष्ठ टीमलीडर बालाकृष्णन एम लायर ने प्रोजैक्टर पर डेमो देते हुए कहा कि सर्वेक्षण में वीडियोग्राफी सड़कों और संरचनाओं की विस्तृत सूची तैयार की जाएगी। इसके उपरांत ड्रेनेज सर्वेक्षण और मुद्दों की पहचान, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाहन माउंटेड लिडार का उपयोग करके भौगोलिक रूप से भूमि का सर्वेक्षण, यातायात सर्वेक्षण, फुटपाथ, पार्किंग सर्वेक्षण, भूमि उपयोग सुधार कार्यों  में भागीदार के रूप में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाएगा।
लोगों की जरूरतों के मुताबिक सुविधाओं का सृजन
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में पर्यावरण सर्वेक्षण में परियोजना क्षेत्र में वायु, शोर और पानी की गुणवत्ता, पर्यावरण सड़क फुटपाथ के लिए व्यापक जांच, भूमिगत उपयोगिताओं  यानि पानी की आपूर्ति और सीवरेज, लोक निर्माण विभाग की मदद से सुरक्षा कार्यों की विस्तृत जांच स्लाइड और फिसलन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान की जाएगी। परियोजना सड़कों के साथ रात के दौरान लाइट व्यवस्था, हितधारकों के नजरिये से स्थानीय निवासियों के प्रमुख मुद्दों की पहचान करने हेतु सार्वजनिक, निर्वाचित प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परामर्श किया जाएगा। परियोजना प्रस्ताव तत्काल, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त एकीकृत विकास के साथ जहां भी संभव हो मौजूदा सड़क का नवीनीकरण, ड्रेनेज फुटपाथ, यूटिलिटी नलिकाएं, विकलांग और वृद्ध आबादी के लिए सुविधाएं, सबवे फुट ओवर ब्रिज, गलियों का सौंदर्यीकरण, जंक्शन सुधार, परिसंचरण योजनाएं जहां भूमि अधिग्रहण, अनुसंधान और अनुसंधान मुद्दों के लिए सुधारों की आवश्यक होगी। शहर में एलईडी और स्काडा सिस्टम के साथ स्ट्रीट लाइटिंग, शहरियों के लिए घूमने, पार्क और मनोरंजन क्षेत्र की सुविधाएं , मशीनीकृत बहु-स्तरीय कार पार्किंग, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, बाईपास या नए वैकल्पिक मार्गों का निर्माण इत्यादि व्यवस्थाएं शामिल है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षद ममता कश्यप, अंजु सैणी, उर्मिला देवी, इंदु बाला व विनोद पुरी, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम डाॅ. सुरेश जसवाल, एक्सियन लोक निर्माण जीएस राणा, आरटीओ रमेश कटोच, आरएम दर्शन सिंह, सहायक टाउन प्लानर पंकज शर्मा, एसडीओ आईपीएच एचएस ठाकुर, जेई एमसी राजेन्द्र सैणी, जेई एनएस नीरज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Exit mobile version