Site icon रोजाना 24

समय के साथ अपने आपको भी व्यवसायिक तौर पर बनाएं आधुनिक -उपायुक्त

रोजाना24, ऊना 11 फरवरी : डाइट की तीसरी जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को समय के साथ-साथ अपने आपको व्यवसायिक तौर पर आधुनिक बनाने के लिए प्रयास करते रहने का आहवान किया। एडीसी ने कहा कि रोजगार उन्नमुखी शिक्षा आज की आवश्यकता है और सरकार इसी पर विशेष ध्यान दे रही हैं। युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका उन्हें लाभ लेना चाहिए।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने डाइट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हासिल की। बैठक में जिला परिषद चैयरमैन नीलम देवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा, ब्लॉक परियोजना अधिकारी सोमलाल धीमान, सुरेन्द्र कुमार, दीपक डडवाल, सुशील कुमार, ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, शशी लता, सोमा देवी, अश्मील मोहम्द, गिरधरी लाल, कर्णवीर व डाइट स्टाफ नें मुख्य रूप से भाग लिया।
इससे पहले डॉ. अमित कुमार शर्मा ने डाइट परिसर में पौधारोपण भी किया।
Exit mobile version