श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ की बैठक में आएंगे सैजल, विजय सांपला

रोजाना24,ऊना 11 फरवरी : श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ हिमाचल प्रदेश ईकाई की बैठक जिला ऊना के बहडाला में शनिवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए एपीएमसी ऊना के चेयरमैन एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री राजीव सैज़ल. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला, पंजाब एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश बागा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार, श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ हिमाचल प्रदेश ईकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।
बग्गा ने बताया कि इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी भी भाग लेंगे।