Site icon रोजाना 24

उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त ने उपायुक्त परिसर में रोपा चिनार का पौधा 

रोजाना24,चम्बा 9 फरवरी : उपायुक्त डीसी राणा और अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में मौजूद जगह पर चिनार के पौधे रोपे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण और पारिस्थितिकीय संतुलन में पेड़ों का जो योगदान रहता है वह अमूल्य है। समाज के हर वर्ग को पेड़ों के इस महत्व को समझते हुए ना केवल पौधारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए बल्कि इनके संरक्षण की दिशा में भी तत्परता के साथ जुड़ना होगा। उपायुक्त ने वनीकरण विशेष तौर से चिनार के पौधे रोपने को लेकर वन विभाग द्वारा चलाई गई मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें आमजन को भी पूरी शिद्दत के साथ अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
चंबा वन मंडल के वन मंडल अधिकारी निशांत मन्ढोत्रा ने बताया कि वन विभाग द्वारा चंबा वन मंडल में अब तक 200 चिनार चिनार के पौधे रोपे जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग अपनी नर्सरी में भी 5 हजार चिनार के पौधे तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और कुछ पर्यावरण प्रेमी गैर सरकारी संस्थाओं की पहल के मद्देनजर वन विभाग ने अभी शुरुआत में नौणी  विश्वविद्यालय से 200 पौधे मंगवाए थे जिन्हें चंबा नगर में विभिन्न जगहों के अलावा सड़क के किनारे भी उपयुक्त जगहों पर रोपा गया है।
Exit mobile version