गीत-संगीत के माध्यम से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

रोजाना24,ऊना 9 फरवरी : सरकार द्वारा एससी एसटी सहित अन्य वर्गाें के लिए क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे जन-जन को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकास बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत मुच्छाली व तनोह, गगरेट के तहत ग्राम पंचायत कुनेरन व गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर और विकास खंड ऊना के तहत जखेड़ा व लोअर देहलां में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस दौरान नटराज कलामंच, नादौन, पूर्वी कलामंच, जलग्रां टब्बा तथा आरके कलामंच, चिंतपुर्णी के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गृह अनुदान योजना के अन्तर्गत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अलावा अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन और विधवा, एकल नारी/बेसहारा महिलाओं जिनकी वार्षिक आय 35000/- रू0 से कम हो तथा जिनके नाम राजस्व रिकोर्ड में मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध हो और जिनके पास मकान न हो, को मकान निर्माण हेतु 1,30,000/- तथा मुरम्मत हेतु 25,000/-रू0 का अनुदान दिया जाता है।

फोक मीडिया दलों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 163607 नए मामले स्वीकृत किए हैं और इसके तहत 642.58 करोड़ रुपये व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और पेंशन राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपये जबकि विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है। 

इस दौरान कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हिमकेयर, आयुष्मान भारत योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान और अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।