सेवा दिवस के रूप में मनाया हिमोत्कर्ष संस्थापक कंवर हरि सिंह का जन्मदिवस

रोजाना24, ऊना 1 फरवरी : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह का जन्मदिवस पर सोमवार को परिषद ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि राघव शर्मा, हिमोत्कर्ष पदाधिकारियों, कालेज स्टाफ सदस्यों ने स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

      कार्यक्रम में उपायुक्त राघव शर्मा ने परिषद के शिक्षा में सहायता प्रकल्प के तहत तीन छात्र-छात्राओं को 21569 रूपए की राशि स्कूल व कालेज की फीस के रूप में सहायता स्वरूप भेंट की। इसमें चताड़ा गांव से संबधित सैनिक स्कूल के सातंवी कक्षा के छात्र को फीस के लिए 11 हजार रूपए,डंगोली गांव से संबधित छात्रा को राजकीय पीजी कालेज ऊना में बीबीए तृतीय समैस्टर की फीस के रूप में 5469 रूपए व एक अन्य छात्र को बीसीए अंतिम वर्ष की फीस में सहायता स्वरूप 5100 रूपए की सहायता के चैक भेंट किए गए। जबकि उपायुक्त राघव शर्मा ने कुष्ठ आश्रम ऊना के प्रतिनिधियों व राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द की छात्राओं को फल वितरित किए। 

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष ने 1998 में बेटियों के लिए अलग से कालेज की स्थापना की दूरदर्शी सोच दिखाई,जबकि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के लिए अब सभी सरकारें भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद ने राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द का निर्माण कर इसका लंबे अरसे तक इसका सफल संचालन भी किया,अपितु इसका सरकारीकरण करवाकर छात्राओं के हित में बड़ा कदम उठाया। 

      राघव शर्मा ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद ने ऊना जिला में लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरणा दी तथा आज ऊना जिला में बड़े स्तर पर लोग दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे है। उन्होंने आशा जताई कि परिषद इसी प्रकार से अपने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का हर संभव सहयोग परिषद को हमेशा मिलता रहेगा। इससे पहले हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियिों का स्वागत करते हुए परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद स्वप्रेरित दानवीर सज्जनों के सहयोग से समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रही है। कार्यक्रम को कालेज प्राचार्य डा.त्रिलोक चंद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर परिषद के मुख्य सलाहकार सतपाल शर्मा,राणा शमशेर सिंह,प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप शिखा कौशल,महासचिव डा.रविंद्र सूद,केपी सूद,वित्त सचिव बीएल कौशल,सह वित्त सचिव यौगेश कौशल,संयुक्त सचिव मनोज कंवर,संगठन सचिव राजीव भनोट,हिमोत्कर्ष जिलाध्यक्ष करण पाल सिंह मनकोटिया,सचिव निशंात कुमार,हिमोत्कर्ष महिला मंच सचिव पूजा कपिला,उपाध्यक्ष सुमन पुरी,डा.जागृति दत्ता,कविता गोयल,मनीषी ठाकुर,डा.अरूण दत्ता,हिमोत्कर्ष सदस्य कृष्णपाल शर्मा,राजकुमार पठानिया,अशोक ऐरी,रजनीश डोगरा,सुरेश शर्मा,करण कंवर,यतिन कंवर,भूपिंद्र सिंह राणा,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,सुरेश शर्मा सहायक,कालेज स्टाफ सदस्य,एससीए प्रतिनिधि,कुष्ठाश्रम प्रतिनिधि व छात्राएं उपस्थित थी। 

बाक्स

हिमोत्कर्ष परिषद ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की याद में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के माध्यम से रोगियों व उनके साथ आए तीमाारदारों के लिए लंगर का आयोजन किया। इसमें मुख्य चिक्तिसाधिकारी डा.रमण शर्मा विशेष रूप से पधारे। कार्यक्रम में परिषद पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान अश्विनी जैतक,उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,महासचिव राजीव भनोट,विशाल स्याल व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।