Site icon रोजाना 24

एक फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे ई-वोटर कार्ड – सहायक निर्वाचन अधिकारी

रोजाना24,चम्बा 25 जनवरी : भारत में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । जनजातीय उपमंडल भरमौर में भी नये मतदाताओं के लिए इसका आयोजन रावमापा भरमौर के प्रांगण में किया गया । आयोजन के दौरान मुख्यातिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी ज्ञान चंद ने नव मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई । नव मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतादाता किसी भी राष्ट्र की महत्व पूर्ण कड़ी होते हैं । मतदाताओं की सकारात्मक भूमिका लोकतंत्र को मजबूत बनाती है । लिहाजा हर मतदाता को अपने मत का सदुपयोग कर राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए । हर मतदाता का दायित्व है कि वे हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें ।

इस अवसर पर उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग की वोटर हैल्प लाईन एप्प के बारे में भी जानकारी दी व कहा कि मतदाताओं द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए इससे समय,धन की बचत होती है व अन्य उलझनों से भी बचा जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन ई-एपिक अर्थात इलैक्ट्रॉनिक वोटर कार्ड एप्प जारी की गई है जिसके माध्यम से मतदाता एक फरवरी से ई-एपिक (ई-वोटर कार्ड) डाऊनलोड कर सकेंगे । जिसकी प्रमाणिकता सामान्य मतदाता पहचान पत्र जितनी ही होगी ।

कार्यक्रम में मदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने व मतदाताओं को जोड़ने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति  पत्रदेकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो सुशील शर्मा सहित उनके सहायक स्टाफ सदस्य रवि पुजारी,रतन चंद व किशन कुमार भी मौजूद रहे ।

Exit mobile version