रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 15 जनवरी : पठानकोट ब्लाक में पड़ते गांव तंगीशाह में कृषि विभाग द्वारा जागरूक कैंप लगाया गया । यह शिविर खंड कृषि विकास अधिकारी डॉ अमरीक सिंह की देखरेख में लगाया गया ।
इस मौके पर डॉ अमरीक सिंह ने बताया कि यह कैंप राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत लगाया गया है । इस कैंप संबंधी दिशा-निर्देश डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल और मुख्य कृषि अधिकारी हरतरण पाल सिंह द्वारा दिए गए हैं । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित किसानों को सलाह दी कि अच्छी पैदावार के लिए उत्तम गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करे और फसल पर सही ढंग से कीटनाशक दवाई का समय-समय पर छिड़काव करें । बीज , खाद और कीटनाशक दवाई की खरीद सरकारी मान्यता प्राप्त दुकान से ही करें । उन्होंने आगे कहा कि फसल की कटाई के बाद बचे-खुचे झाड़ को जलाने के बजाय उसे जमीन में मिलाया जा सकता है इससे प्रदूषण पर लगाम भी लगेगी । इसके अलावा उन्होंने कहा कि खेतो में सूपर सीडर मशीन का उपयोग करना काफी लाभदायक है, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में इसका उपयोग करना बेहद फायदेमंद होता है ।
इस मौके पर उनके साथ डॉ राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह, सुभाष चंद्र, लव कुमार आदि शामिल हुए ।