Site icon रोजाना 24

किलोड़ जिला परिषद वार्ड़ में मनजीत ठाकुर व ललित ठाकुर में सीधी टक्कर !

रोजाना24,चम्बा 14 जनवरी पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण का मतदान 17 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। 17 जनवरी को जिन पंचायतों में चुनाव होंगे वहां नियमानुसार 15 जनवरी सायं से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी।

जिला परिषद उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य पदों के प्रत्याशी अब तक अपने अपने चुनाव क्षेत्र में तीन से चार चरणों में प्रचार कर चुके हैं जबकि जिला परिषद प्रत्याशी अभी भी सब गांवों तक नहीं पहुंच पाए हैं। चम्बा जिला के किलोड़ वार्ड़ जिला परिषद वार्ड से इस समय चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रचार अभियान के आखिरी दौर में कांग्रेस का हाथ थामे निवर्तमान जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर व भाजयुमो वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनजीत ठाकुर उर्फ मंजू क्षत्रीय के बीच सीधी टक्कर है। ललित ठाकुर अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की सूचि लेकर लोगों के बीच वोट मांग रहे हैं तो मनजीत ठाकुर व्यवस्था से परेशान युवाओं की आवाज बनकर उभरे हैं। लोगों के बीच वे ‘एंग्रीमैन अगेंस्ट करप्शन’ छवि का भान करवा रहे हैं जो उनकी पेयजल,बिजली,कार्यालयों में स्टाफ की कमी,सड़कों की दयनीय स्थिति आदि समस्याओं के लिए आवाज बनेगा।

उधर दूसरी ओर जिला परिषद वार्ड़ खणी में भाजयुमो जिलाध्यक्ष चम्बा अनिल शर्मा,कांग्रेस समर्थित चंद्रमणी कुलेठी व अरविंद ठाकुर के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। करीब एक दशक से लोगों के बीच भाजयुमो व भाजपा के लिए कार्य कर रहे अनिल शर्मा को चंद्रमणी कुलेठी चुनौति पेश कर रहे हैं।.

पहले दौर के चुनाव प्रचार अभियान को वे परिणाम में कितना बदल पाते हैं यह तो 22 जनवरी को ही पता चलेगा । लेकिन पहले दौर के मतदान के आकलन के बाद वे आगामी चरण में ज्यादा जोर से प्रचार अभियान चलाएंगे।

लोग भी अब राजनीतिक पार्टियों के समर्थित प्रत्याशियों के बजाए उनकी निजि काबिलियत का आकलन कर रहे हैं।ताकि उन्हें बेहतर प्रतिनिधि मिल सके जो अधिकारियों व राजनेताओं के समक्ष प्रभावशाली ढंग से लोगों की समस्याएं उठा सके।

Exit mobile version