किसान शांतिपूर्वक ढंग से करें विरोध प्रदर्शन – अमित विज

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 14 जनवरी : पठानकोट के विधायक अमित विज ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे नए कृषि बिल का विरोध धैर्य और संयम के साथ करें।

उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि नए कृषि बिल में कई खामियां हैं । इसमें किसान की उपज को सीधे तौर पर बड़ी कंपनियों के हवाले कर दिया गया है । सरकार को चाहिए था कि पहले एमएसपी को कानून का रूप दिया जाता, उसके बाद किसानों के साथ विचार-विमर्श करने के पश्चात इस बिल को पारित किया जाता । उन्होंने आगे कहा कि सबसे बेहतर यही रहता कि बिल को संसद की स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाता और कमियों को दुरूस्त करने के बाद ही इसे कानून का रूप दिया जाता ।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सर्दी के मौसम मे नए कृषि बिल को लेकर अपना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, इस प्रदर्शन मे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं इसलिए  उन्हें भरी सर्दी मे अपना बचाव करते हुए धैर्य और संयम के साथ ही इस आन्दोलन को आगे बढ़ाना चाहिए । देश का आमजन उनके समर्थन मे खड़ा है।