Site icon रोजाना 24

26 जनवरी को चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह- उपायुक्त

रोजाना24चम्बा, 8 जनवरीः जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को चौगान में कोविड-19 की एहतियात के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के प्रबंधों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान समारोह के स्वरूप लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श हुआ। उपायुक्त ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष तौर से चंबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों की लोक सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जाएगी। उपायुक्त ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज  प्रशिक्षुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि समारोह स्थल पर चंबा जिला की विगत 50 वर्षों की विकासात्मक और सांस्कृतिक यात्रा के विभिन्न पहलुओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे चंबा जिला के 50 वर्ष पूर्व की स्थिति और वर्तमान परिदृश्य पर आधारित तुलनात्मक विवरण विशेष तौर से चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करें। इसके अलावा कोविड-19 की महामारी में चंबा जिला में अब तक उठाए गए कदमों की झलक भी रखी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस और होमगार्ड्स की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी और एनएसएस के दलों को शामिल करने की दिशा में भी शिक्षा विभाग आवश्यक कदम उठाए। समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, परियोजना अधिकारी डीआरडीए योगेंद्र कुमार, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ राम कमल, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम राजन जमवाल, भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा के अलावा शिक्षा, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, बागवानी, जल शक्ति, लोक निर्माण, शहरी विकास विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version