रोजाना24,ऊना 8 जनवरीः जिला ऊना में अब तक किसी भी पक्षी की मौत बर्ड फ्लू के कारण नहीं हुई है। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि गोविंद सागर झील के आस-पास के क्षेत्रों में जंगली व प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखें तथा किसी भी पक्षी की मौत की सूचना तुरंत प्रशासन व पशु पालन विभाग को दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरा सर्वे कर शनिवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधीश ने वन विभाग व पशु पालन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए और कहा कि पशु पालन विभाग पोल्ट्री फार्म पर निगरानी रखेगा। अगर कहीं मुर्गियों की असमान्य मौत की सूचना मिलती है तो सैंपल लिए जाएं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपनी एहतियाती तैयारियां पूरी करने को कहा।मृत पक्षी को छूने से बचेंउपायुक्त राघव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई मृत पक्षी दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत वन अथवा पशु पालन विभाग को दें। डीसी ने कहा कि मृत पक्षी के पास जाने या फिर उसे छूने की कोशिश न करें क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है।बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, एडी डॉ. सुरेश धीमान, डॉ. निखिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।