रोजाना24,चम्बा : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन रहा। वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद पदों तक के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आज आज चिन्ह जारी कर दिए गए।
चुनाव चिन्ह पाने के बाद उम्मीदवारों ने इन्हें पोस्टर फ्लैक्स छपवाने के लिए प्रिटिंग के लिए भेज दिया है।वहीं वे स्वयं व अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में पूरी तरह जुट गए हैं।
जिला परिषद खणी वार्ड से आज दो प्रत्यशियों के नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों की संख्या तीन रह गई है। जबकि जिला परिषद वार्ड कलोड़ से एक नामांकन वापिस लेने के बाद अब चार उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं।
पंचायत समिति के 96 नामांकन पत्रों में से 11 लोगों ने अपने नाम वापिस ले लिए । पंचायत समिति भरमौर के पंद्रह पदों के लिए अब 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।
प्रधान पद के लिए 198 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे जिनमें से 4 रद्द किए गए व 43 लोगों ने नामांकन पत्र वापिस लिए । भरमौर विकास खंड की 31 पंचायतों के लिए इस समय 151 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
31 उप प्रधान पदों के लिए 172 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे जिनमें 27 लोगों ने नामांकन पत्र वापिस लिए जिसके बाद 145 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 434 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से 2 के नामांकन रद्द हो गए थे जबकि 60 प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र वापिस ले लिए । चुनाव मैदान में अब 374 प्रत्याशी शेष हैं ।
गौरतलब है कि पंचायत सदस्य पदों पर 39 प्रत्याशी सर्वसम्मति चुने गए हैं।