रोजाना24,चम्बा(भरमौर)4 जनवरीः पंचायती राज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया में नामांकन के बाद आज उनकी जांच की गई।जिला परिषद,पंचायत समिति,व प्रधान,उप प्रधान और वार्ड सद्स्य पदों के लिए विभिन्न स्तरों पर नामांकन पत्रों की जांच की गई।जांच प्रक्रिया प्रत्याशियों के सामने ही की गई।
नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया में जिला परिषद के सभी 10 व पंचायत समिति के सभी 96 नामांकन पत्र सही पाये गए हैं।जबकि प्रधान पद का एक नामांकन पत्र गलत भरा जाने के कारण रद्द किया गया।खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार गुराड़ा ने कहा कि यह नामांकन पत्र ग्राम पंचायत चन्हौता के एक प्रत्याशी का है।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जिन नामांकन पत्रों पर आपत्तियां हैं उन पर निर्णय कल तक लम्बित रह गए हैं।प्रत्याशी इस पर अपील कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी 6 जनवरी तक नामांकन वापिस भी ले सकते हैं। जिसके उपरांत शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।