Site icon रोजाना 24

जिला परिषद ऊना के सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही

रोजाना24,ऊना, 04 जनवरी : नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया में जिला परिषद ऊना का कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है तथा सभी 64 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। जिला परिषद मुबारिकपुर वार्ड 1 से सुनीश, अमन कुमार, सरवन कुमार, नरेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार व संदीप कुमार, कुठैहड़ खैरला 2 से रजनी व ऊषा कालिया, ठठल वार्ड 3 से अर्जुन द्विवेदी, पूर्ण देव, सतीश कुमार, सरवन सिंह, भरत भूषण, कृष्ण गोपाल, केवल चंद व भीमराव, दियाड़ा वार्ड 4 से सीमा व नरेश कुमारी, वार्ड 5 मुच्छाली से उर्मिला देवी व सत्या देवी, वार्ड 6 मोमन्यार से कृष्ण पाल, मनीष कुमार व रणवीर सिंह, बसाल अप्पर वार्ड 7 से अंजना रानी उर्मिला देवी व मोनिका, टब्बा वार्ड 8 से अभिनव कुमार व अशोक कुमार, बहड़ाला वार्ड 9 से गुलजार सिंह, मनजीत पाल व राजिंद्र कुमार, रायपुर सहोड़ वार्ड 10 से नीलम कुमारी, पूनम राणी और रानो देवी, ललड़ी वार्ड 11 से अनीता रानी कमल सैणी व हरवंस लाल सैणी, पालकवाह वार्ड 12 से नरेश कुमारी, राणो देवी, अंजू देवी व सुमन कुमारी, हरोली वार्ड 13 से रमा कुमारी व शशि कुमारी, पंडोगा वार्ड 14 से  लेखराज कतनौरिया, राहुल, शालू देवी, ओंकार, जसविंद्र सिंह, विकास जसवाल, नित्यानंद, जयदत्त, अमितपाल सिंह व मनीष कुमार, अंबोटा वार्ड 15 से पिंकी देवी व रजनी वाला, संघनेई वार्ड 16 से बृज वाला सूद, रेखा ठाकुर, रजनी देवी व संगीता देवी तथा भंजाल वार्ड 17 से चैतन्य शर्मा, नरदेव सिंह, पवनजीत सिंह, विश्वजीत सिंह व सुरेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किए हैं।

Exit mobile version