Site icon रोजाना 24

पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों हेतु नामांकन प्रक्रिया 31 दिसम्बर से

रोजाना24,ऊना, 30 दिसम्बरः ऊना जिला में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी, द्वित्तीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में 19 जनवरी तथा तृतीय व अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के 21 जनवरी को चुनाव करवाए जाएंगे। डीसी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए प्रत्याशी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच के लिए नामांकन संबंधित पंचायत में दाखिल होगा जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित विकास खंड तथा जिला परिषद के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल होंगे। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि 6 जनवरी को सायं 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। 

ईवीएम मशीनों की प्राथमिक जांच 1 व 2 जनवरी को डीसी राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी सचिवालय में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रुम को 1 व 2 जनवरी को ईवीएम मशीनों की प्राथमिक जांच के लिए प्रात: 11 बजे खोला जाएगा। स्ट्रांग रुम के डबल लॉक को खोलने तथा बंद करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना और सहायक पंजीयक सहकारी सेवाएं को प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव इस प्रक्रिया के दौरान अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें। 

Exit mobile version