रोजाना24,ऊना 17 दिसम्बर : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटैलहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंगाणा में अग्रिशमन केंद्र तथा होमगार्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत डीहर व हरोट में भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया।इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा बंगाणा अग्रिशमन केंद्र को जल्द ही अपना भवन बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अग्रिशमन केंद्र के भवन निर्माण के लिए मुख्य सड़क के किनारे भूमि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंगाणा में होमगार्ड कार्यालय का भवन 5.25 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। होमगार्ड कार्यालय के चारों ओर दीवार लगाने तथा फर्नीचर के लिए कंवर ने धन देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अग्रिशमन केंद्र की एक लंबे समय से आवश्यकता महसूस हो रही थी तथा आज क्षेत्र की यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का अग्रिशमन केंद्र तथा हरोट व डीहर में स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूर-दराज़ के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास कर रही है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्हें उप-प्रधान से लेकर पंचायती राज विभाग का मुख्यिा बनने का अवसर कुटलैहड़ की जनता ने दिया है तथा पिछले 3 वर्षों में इस दौरान गांव व गरीब की भरपूर सेवा की है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा धरातल से जुड़ा रहना चाहता हूं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरोट के उप प्रधान तिलक राज, ग्राम पंचायत डीहर के प्रधान बलदेव, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, मदन राणा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, मिल्क फैड के निदेशक राजेंद्र मलांगड़, सुरेंद्र हटली, सुरेश धीमान, होमगार्ड कमांडेंट कुलदीप चंद राणा, फायर ऑफिर नीतिन धीमान, बीडियो बंगाणा यशपाल सिंह परमार, तहसीलदार राहुल शर्मा, एक्सिन पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, एसडीओ बिजली विभाग राहुल पुरी, सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गमान्य सदस्य उपस्थित रहे।