रोजाना24,ऊना, 12 दिसम्बरः इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा गत दिवस 5 किलोग्राम क्षमता का नया एलपीजी सिलेंडर जारी किया गया है। इसे कंपनी द्वारा छोटू नाम दिया गया हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पांच किलो के इस छोटे एलपीजी सिलेंडर का विशेष वर्ग के लोगांे जैसे प्रवासी श्रमिकों जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं होता, सीमित एलपीजी उपभोगी परिवारों, युवा पेशेवर तथा रसोई गैस प्रयोग करने वाले अन्य छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस एलपीजी सिलेंडर को प्राप्त करने के लिए ग्राहक को न्यूनतम दस्तावेजी औपचारिकताएं पूर्ण करनी होंगी और इसके लिए केवल पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति ही देनी होगी। इस सिलेंडर को लाना ले जाना और रिफिल करवाना भी सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने बताया कि ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इंडियन ऑयल के किसी भी परचून सेल आउटलेट, डिस्ट्रीब्यूटर या विभागीय स्टोर से खरीद सकते हैं।