Site icon रोजाना 24

सरकार ! कक्षाएं तो बंद कर दीं,आनलाईन पढ़ाई के लिए मोबाइल नेटवर्क तो दे ही सकते थे आप- सुरजीत भरमौरी

रोजाना24,चम्बाः भरमौर विस क्षेत्र में आनलाईन परीक्षा देने के लिए पहाड़ों पर प्रश्न पत्र हल करते बच्चों की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। तस्वीरों में दिख रहा है कि बच्चे बर्फीली हवाओं के बीच चट्टानों की आड़ लेकर व आग जलाकर प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में मोबाइल  नेटवर्क न होने के कारण यह बच्चे आनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं देने पहाड़ी के उस भाग पर चले जाते हैं जहां मोबाइल नेटवर्क आता हो। इस दौरान कोई दुर्घटना या अपराधिक वारदात इन बच्चों के साथ हो जाए तो नियम कानूनों का हवाला देकर सरकार भी जिम्मेदारी नहीं लेगी।

इसे विडम्बना ही माना जाएगा कि जिन दूरदराज क ग्रामीण भागों जहां जीवन पहले ही मुश्किलों भरा है वहां का कुशलक्षेम जानने के लिए मोबाइल नेटवर्क तक नहीं है। शिक्षा का अधिकार तो है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए बच्चों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक एवं एडवोकेट सुरजीत भरमौरी ने इस संदर्भ में आज एक ज्ञापन उपायुक्त चम्बा को सौंपा है। सुरजीत भरमौरी ने कहा कि भरमौर पांगी की कई पंचायतों के लोग संचार सेवा के अभाव में शेष विश्व से कटे हैं ।गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण कोरोना महामारी में ऑनलाइन पढ़ाई व परीक्षा देने के लिए छात्र कई किलोमीटर पहाड़ों की चढ़ाई चढ़ कर बर्फीले क्षेत्र में जाकर जहां थोड़ा  बहुत सिग्नल आता है, परीक्षा देने को मजबूर हैं! छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर परीक्षा दे रहे हैं। सुरजीत भरमौरी ने कहा कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोठ , खुन्देल, कुनेड, गान , तुन्दाह, बड़ग्राम, कुगति सहित पूरी पांगी क्षेत्र मे नेटवर्क न होने से लोग परोशान हैं। लोगों ने वर्षों से मोबाइल नेटवर्क बहाली की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। लोग अपनी अपनी पंचायत की इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक बात रख चुके है लेकिन ट्राइबल व ग्रामीण क्षेत्र की हमेशा अनदेखी हुई है । उन्होंने कहा कि अभी भी उक्त पंचायतों में बीएसएनएल के टावर बंद हैं व जिओ टावर का कई वर्षों से निर्माण कार्य अधूरा है ।उन्होंने कहा कि एक ओर में 5जी लाने की बातें रही हैं दूसरी ओर सरकार बीएसएनएल की 3जी सेवाएं तक देने में असफल हो रही है।

आज स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ फिर  जिला चम्बा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन के माध्यम से फन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिला के जिन गांवों में मोबाईल नेटवर्क नहीं है वहां जल्द से जल्द समस्या का हल नही निकला जाए ।अन्यथा लोग सड़कों पर उतरेंगे व न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे ।

Exit mobile version