रोजाना24,चम्बा : एकलव्य आदर्श विद्यालय भरमौर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छठी कक्षा में दाखिले के लिए हुुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल तीस छात्र छात्राओं को स्कूल में दाखिला मिलेगा।
जनजातीय क्षेत्र के होनहार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में चल रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में इस वर्ष दूसरा शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए कक्षा छः में प्रवेश के लिए नियमानुसार प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। आज उसका परिणाम घोषित कर दिया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में भी छठी कक्षा में दाखिले के लिए 30 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। जिसमें से 15 बालक व 15 बालिकाएं हैं।अगले 15 दिनों में दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी।दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद कोविड-19 के तहत नियमानुसार आनलाईन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
गौरतलब है कि बीते वर्ष इस संस्थान में ढांचागत समस्या के कारण छठी कक्षा का पहला सत्र शुरू करने में भी देरी हो गई थी जबकि इस वर्ष कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाऊन ने स्कूली बच्चों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित किया है. प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्थान के अंतर्गत इस समय सातवीं कक्षा की पढ़ाई आनलाईन जारी है।छठी कक्षा के दाखिले के साथ ही उनकी शैक्षणिक गतिविधियां भी आनलाईन शुरु कर दी जाएंगी।