Site icon रोजाना 24

…..तो मरीजों को भरमौर से चम्बा रैफर करने की नहीं आने दूंगा नौबत – जिया लाल कपूर

रोजाना24,चम्बाः नागरिक अस्पताल भरमौर में आज थायरॉयड, कैंसर आदि टैस्ट करने वाली मशीन का विधायक जियालाल कपूर ने लोकार्पण किया।नागरिक असपताल के दौरे पर गए विधायक ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधायें अन्य क्षेत्रों से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि यह मशीन केवल थायरॉयड ही नहीं बल्कि कोविड,कैंसर,सहित दर्जनों अन्य बीमारियों के टैस्ट करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भरमौर में 100 मरीजों को दाखिल करने की क्षमता वाला अस्पताल भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसमें अस्पताल शिफ्ट होने के बाद क्षेत्र के मरीजों को चम्बा रैफर करने की नौबत नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा किया गया है। अस्पताल के लिए दो दो एम्बूलैंस,बड़ा जैनरेटर सहित रक्त जांच की आऊटोमैटिक मशीन आदि स्थापित की गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं की पूरी जानकार वे समय समय पर लेते रहते हैं।उन्होंने कहा कि भरमौर, मैहला व पांगी स्वास्थ्य खण्डों में एक समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड विशेषज्ञ तैनाती के मामले में कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की गई है। जिस पर प्रदेश सरकार जल्द कार्यवाही करेगी।स्वास्थ्य खंड में इस समस्या का समाधान भी तुरन्त किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग में बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करने के लिए स्थानीय समाज सेवियों अधिवक्ता करण शर्मा व अभिषेक शर्मा ने विधायक जिया लाल कपूर का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि थायराॅयड,कैंसर,कोविड आदि की जांच करने वाली इस मशीन की उपलब्धता से क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

Exit mobile version