पठानकोट का मीरपुर कालोनी पार्क बनकर हुआ तैयार

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) :  पठानकोट के वार्ड नंबर  38 स्थित मीरपुर कालोनी पार्क  पूरी तरह से तैयार हो चुका है । इसका निर्माण कार्य  म्यूनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा करवाया गया है। 18 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य मुकम्मल किया गया है। इस पार्क के बनने से मीरपुर कालोनी के आलावा माडल टाऊन, भारत नगर और चार मरला क्वार्टरस के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा ।

गौरतलब है कि हल्का विधायक अमित विज शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बहुत जागरूक हैं, उन्होंने विधायक बनने के बाद शहर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण की बात कही थी। इसी दृष्टिकोण से मीरपुर कालोनी पार्क का निर्माण कार्य करवाया गया है । बता दें कि पहले इस पार्क की जमीन पर कूड़ा करकट के ढेर दिखाई देते थे, बरसात के दिनों में यहा कीचड़ जमा रहता था परंतु अब यहां का दृश्य आखों को सुहाता है। इस पार्क के बनने से इलाका निवासी काफी खुश हैं।शहर के सौंदर्यीकरण, बुजुर्गों, बच्चों और आम नागरिक की सेहत और तंदुरूस्ती  एवं  पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पार्क का निर्माण किया गया है ।लोगों के टहलने के लिए इसमें वॉकिंग ट्रैक व बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में बैंच लगाए गए हैं । आने वाले समय में यहां ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले लगाने की योजना भी है । कोरोना संक्रमण के चलते भले ही इस पार्क का औपचारिक उद्घाटन नहीं किया गया है लेकिन लोगों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया ।