ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर 4 दिवसीय ऊना प्रवास पर

रोजाना24,ऊनाः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला ऊना के 4 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे कोटला खुर्द में पंचायत घर का शिलान्यास करने के उपरांत 11.30 बजे रैनसरी पंचायत घर के नए भवन का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्रामीण विकास मंत्री झलेड़ा में मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे बरनोह में भारत निर्माण सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत कोटला कलां अप्पर में मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत कंवर 2 बजे चताड़ा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर शनिवार के दिन सुबह 11 बजे बदोली में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नारी में पंचायत घर के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद 3 बजे कुरियाला में पंचवटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे। रविवार के दिन ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ प्रवास पर आ रहे जल शक्ति तथा राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ रहेंगे। सोमवार को वीरेंद्र कंवर शिमला के लिए रवाना होंगे।