रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट के विधायक अमित विज ने शहर वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हल्के के विभिन्न वार्डोों और गांवो में चल रहे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए किसी भी स्तर पर फंड्स की कमी नहीं होने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते शहर में चल रहे विकास कार्य कहीं न कहीं प्रभावित हुए थे। अब शीघ्र ही पैडिंग प्रोजेक्ट्स पर पूरी गति के साथ काम शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ढाकी रोड पर जारी फ्लाईओवर का काम, हिमाचल प्रदेश की और जाने वाले रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक का कार्य आने वाले तीन साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा । इसके आलावा हल्के में सड़कों कोोंो की मरम्मत, सीवरेज लाइन्स और गलियों के निर्माण कार्य आने वाले एक वर्ष के भीतर पूरे कर लिए जाएगे । शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी चरणबद्ध तरीके से साथ-साथ किया जाएगा इसके आधीन मीरपुर कालोनी पार्क का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक मुकम्मल कर लिया जाएगा ।