Site icon रोजाना 24

विधानसभा उपाध्यक्ष 16 नवंबर को करेंगे रूपणी पंचायत में संपर्क सड़क का शिलान्यास

रोजाना24,चम्बा : विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 16 नवंबर को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत  रूपणी पंचायत में हमरोटा संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वे 17 नवंबर को जुन्गरा पंचायत में मुख्य सड़क से शवाह-। के अलावा मुख्य सड़क पलूग से भटका तक एंबुलेंस सड़क और मुख्य सड़क धनावल से हिछरूंडी एंबुलेंस सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। वे इस मौके पर लोगों को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 18 नवंबर को मुख्य सड़क से कैहला बसवा सड़क और मुख्य सड़क सेरुनाला से सपरोट, बुनिहाली, कुतरोट सड़क के शिलान्यास करने के बाद लोगों को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 19 नवंबर को वापस शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version