रोजाना24,ऊना : हिमाचल उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ईसपुर में करीब 25 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। संपर्क मार्ग ईसपुर लवाना मोहल्ला से लेकर राजपूत मोहल्ला तक बनाया जाएगा। विधिवत पूजा व मंत्रोच्चारण के साथ नई सडक़ का नींव पत्थर रखा गया। इस संपर्क मार्ग के बनने से गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। प्रो. राम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत ईसपुर के लवाना मोहल्ला से राजपूत मोहल्ले तक पक्के रास्ते की सुविधा नहीं थी। लंबे समय से लोग इस रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निर्धारित समय मे इस सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि लोगों को शीघ्र ही सडक़ की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार बनी है तब से प्रदेश ने सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूब तरक्की की है। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के की एक भी सडक़ को कच्चा नहीं छोड़ा जाएगा। हर घर तक पक्की सडक़ बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टूटी-फूटी सडक़ों का तेजी के साथ सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है और जिस गांव या मोहल्ले के लिए पक्का रास्ता नही है वहां पक्की सडक़ बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे गांव रास्ते पक्के व सुदृढ़ होंगे तो गांव में विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर एसडीओ राजेश पाठक, जेई आशीष, संजय पाठक, रामजी दास, गुड्ड़ , रानी, बिशंबर, दीवान, सोनू, लाडी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे