अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों को दिया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित प्रशिक्षण

रोजाना24,ऊना : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 44-ऊना (सामान्य) विधानसभा क्षेत्र की 1 जनवरी, 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2020 तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर किया जाएगा। इस संबंध में आज कोविड-19 महामारी के मध्यनजर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता सूचियों में नये नाम जोडऩे, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने व संशोधन हेतु दावे/आक्षेप प्राप्त करने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित उपस्थित रहे।