रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में आज पंद्रह शिक्षा खंडों में नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के शैक्षणिक सत्र 2920-21 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दो शिक्षा खंडों भरमौर व गरोला में कुल 299 बच्चों ने यह परीक्षा दी।
रावमापा गरोला के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान ने कहा कि संस्थान में कुल 163 बच्चों को परीक्षा के लिए रोल नम्बर जारी किए गए थे जिनमें से 30 बच्चे अनुपस्थित रहे व 133 बच्चों ने यह परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई व संस्थान को सैनिटाईज किया गया।परीक्षा व्यवस्था के लिए 18 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया गया था।
उधर रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि परीक्षा सुबह ग्यारह बजे से दोपहर बाद 1:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाई गई है।उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में कुल 206 में से 166 बच्चों ने यह परीक्षा दी है। परीक्षा सेएक दिन पूर्व पूरे संस्थान भवन को सैनिटाईज किया गया है। बच्चों को कोविड -19 के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टैंसिंग आधार पर उचित दूरी पर बिठाया गया।
गौरतलब है कि पहली बार नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 70 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए । अक्सर यह संख्या दो से दस तक की ही होती थी।केवल एक ही उपमंडल में 70 बच्चों का परीक्षा के लिए न पहुंच पाना गम्भीर विषय है।