आर्मी कैंटीन में बैन होगें विदेशी प्रोडक्ट्स

रोजाना24,पठनकोट(समीर गुप्ता) : देशभर की सीएसडी कैंटीनों में लगभग  400 के करीब विदेशी प्रोडक्ट्स मौजूदा समय में उपलब्ध हैं । इनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल, नान ड्यूरेबल , इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से लेकर विदेशी शराब आदि शामिल हैं ।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अब सरकार विचार कर रही है कि आर्मी कैंटीनों में केवल देशी प्रोडक्ट्स की बिक्री को ही मंजूरी दी जाए । इससे एक और देशी  प्रोडक्ट्स की बिक्री में बढ़ौतरी होगी और दूसरी तरफ मेक इन इंडिया मिशन को भी बल मिलेगा ।

गौरतलब है कि सीएसडी कैंटीनों में सबसे ज्यादा चीनी प्रोडक्ट्स शामिल हैं और विदेशी प्रोडक्ट्स  सीएसडी से बैन होने के बाद इसकी सबसे बड़ी कीमत चीनी कम्पनियो को उठानी पड़ेगी । जानकार मानते हैं कि सरकार के इस निर्णय के बाद स्वदेशी उद्योग मुहिम को एक नई उर्जा मिलेगी और इससे सरकारी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी ।