Site icon रोजाना 24

वाहन टक्कर से घायल बच्चे की सहायता के लिए ‘न्यू ईरा’ ने बढ़ाए हाथ

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : पठानकोट की नवनिर्मित एनजीओ न्यू ईरा के सदस्यों की मानवीय पहल से एक अनजान मरीज़ की मौके पर सहायता हो पाई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान बलविंदर सिंह ने  बताया कि पिछले लगभग दस दिन से अमनदीप अस्पताल पठानकोट में जम्मू-कश्मीर राज्य से ताल्लुक रखने वाला एक परिवार अपने छोटे बच्चे का ईलाज करवा रहा है, परिवारजनों ने बताया कि उनके बेटे को एक गाड़ी टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी चालक उन्हें अमनदीप अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया । परिवार की माली हालत ठीक नहीं है । मामले की सूचना मिलते ही न्यू इरा एनजीओ के डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर  इंशात महाजन और सचिव  विशाल महाजन उक्त परिवार से मिले और मौके पर उनको मानसिक बल दिया गया साथ ही वित्तीय सहायता भी की गई । इस संबंध में संस्था सदस्यों ने इरावती फाउंडेशन के चेयरमैन से बात की । मुश्किल के समय में इरावती फाउंडेशन के  चेयरमैन दानिश महाजन और उनकी टीम ने भी पीड़ित परिवार की आर्थिक और मानसिक रूप से सहायता की । आज न्यू इरा एनजीओ के सदस्यों ने विशेष मीटिंग कर पीड़ित की मदद के लिए अमनदीप अस्पताल के सीईओ डाक्टर अमनदीप कौर , मुख्यमंत्री पंजाब और डिप्टी कमिश्नर पठानकोट से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित की हर संभव सहायता की जाए ।

आज की विशेष बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर तृप्ति शर्मा स्टेट हैड मेडीकल विंग ने की। आज की मीटिंग में राज्य प्रैस सचिव समीर गुप्ता,  डाक्टर मीनाक्षी सल्होत्रा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट , सीनियर चीफ एडवाइजर तानिया गुप्ता , सचिव विशाल महाजन और इंशात महाजन उपस्थित रहे ।

Exit mobile version