Site icon रोजाना 24

पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग कर्मियों का फर्स्ट एड, खोज एवं बचाव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रोजाना24,चम्बाः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आज से फर्स्ट एड, खोज एवं बचाव कार्यों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन में शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को ना केवल फर्स्ट एड बल्कि खोज एवं राहत के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपडेट किया जाएगा। वहीं उनके लिए प्रशिक्षण और क्षमता विकास के महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पहले दिन प्रशिक्षण के 3 सेशन रहे जबकि 3 और 4 नवंबर को 2-2 सेशन रहेंगे।

Exit mobile version