Site icon रोजाना 24

डॉ जनक राज भी हुए कोरोना पॉजिटिव,प्रशंसकों ने कहा कोरोना इस अजातशत्रु का कुछ नहीं बिगाड़ सकता

रोजाना24,शिमला : आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज पखरेटिया कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उन्होंने अपने फेसबुक एकाऊंट के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी लोगों से सांझा की है। उन्होंने अपन संदेश में लिखा है कि

 “समस्त दुनिया आज कोरोना के दौर से गुजर रही है।चिकित्सक होने के नाते हम हमेशा अस्पताल में आने वाले मरीज़ों से मिलते रहते हैं इसलिए मैं समय -समय पर अपना टेस्ट करवाता रहता हूँ।

आज करवाए गए नियमित टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है इसलिए पिछले 4-5 दिनों में मुझसे मिले लोगों से आग्रह है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें व आवश्यक हो तो अपना टेस्ट करवा लें।

आपकी दुआओं से मैं पूर्णतः स्वस्थ हूँ , मुझे किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं।मैं वर्तमान में IGMC स्थित आइसोलेशन वार्ड में बाकी पॉजिटिव लोगों के साथ ही भर्ती हूँ ।इसी बहाने कोरोना को लेकर की गई अन्य मरीज़ों के लिए बनायी गयी व्यवस्थाओं की वास्तविकता जान सकूं । ताकि अगर कहीं कोई कमी महसूस होती है तो उसका निपटारा किया जाए।

डॉ जनकराज ने  अपने संदेश के माध्यम लोगों को कोरोना की ओर से लापरवाह न रहने का भी संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे बाकि मरीजों के साथ आईसोलेशन वार्ड में रह कर मरीजों की समस्याओं को और करीब से समझने का प्रयास करेंगे।

कोरोना पॉजटिव होने की सूचना फैलते ही समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि डॉ जनकराज हर दिल मे बसने वाले शख्स हैं बीते सात माह से वे कोरोना मरीजों के लिए कार्य कर रहे हैं। कोरोना उनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा ।

Exit mobile version