रोजाना24,ऊना : दीपावली पर्व पर ऊना शहर में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में व्यापार मंडल और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि बिना लाइसेंस प्राप्त किए पटाखे व अतिशबाजी का विक्रय न करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखें बेचें। उन्होंने कहा कि दुकान के आगे व सड़क पर अतिक्रमण न करें अन्यथा विस्फोटक अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो खुले स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना का मैदान और एमसी पार्क के सामने खुला ग्राउंड शामिल हैं। एसडीएम ने व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिलावटी मिठाईयां ना बेचीं जाए और न ही डिब्बे का वज़न मिठाईयों के साथ तोला जाये।उन्होंने पुलिस विभाग को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अग्निशामक विभाग को किसी भी स्थिति में तत्पर रहने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर व्यापार मंडल ऊना के प्रधान प्रिंस राजपूत, सचिव नरिंद्र पाल, व्यापार मंडल मैहतपुर-बसदेहड़ा प्रधान राहुल ऐरी, कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, फूड सेफटी ऑफिसर प्रियंका कश्यप, तहसीलदार ऊना विजय राय, नायब तहसीलदार मैहतपुर सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।