नई कार्यकारिणी में चम्बा जिला के छतराड़ी गांव के अविनाश शर्मा को फिर से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.इसके अलावा वीनू मेहता, बलविंद्र सिंह व हमित जम्वाल को भी प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है.
जबकि जिलाध्यक्ष की सूचि में शिमला की जिम्मेदारी योगेश ठाकुर,तुषार सतान(सोलन),विपुल शर्मा (सिरमौर),अभिषेक भारद्वाज (बिलासपुर),अभिरक्षित शर्मा (हमीरपुर),आशीष (ऊना),हरनाम ठाकुर (मंडी),थॉमस जॉर्डन (कुल्लू),सूरज ठाकुर (लाहुल स्पिति), ओम ठाकुर (चम्बा), व पुनीत धीमान को कांगड़ा जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लम्बे समय से संगठन के लिए कार्य कर रहे अविनाश शर्मा इससे पूर्व वर्ष 2016 में प्रदेश उपाध्यक्ष का ुनाव जीत चुके हैं.रोजाना 24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किए गए भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा.
अविनाश शर्मा को पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के खास लोगों में से माना जाता है.अविनाश शर्मा के सम्पर्क में आने वाले छात्र नेताओं को बड़े औहदे मिलते रहे हैं.इससे पूर्व गत सितम्बर माह में छतराड़ी के ही विशाल शर्मा को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समन्वयक का पदभार सौंपा जा चुका है.
अविनाश शर्मा इससे पूर्व वर्ष 2015 में भटियात विस के सचिव व गत वर्ष प्रदेश संयोजक का कार्यभार भी सम्भाल चुके हैं.बहरहाल चम्बा जिला एक ही गांव से दो छात्र नेताओं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पदभार मिलने से चम्बा जिला व भरमौर विस क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रसन्नता जाहिर की है.