रोजाना24,चम्बा ः गद्दी समुदाय की भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए क्षेत्र की गैर सरकारी संस्था गद्दी एजुकेशन मिशन स्पोर्ट (GEMS) ने गरीब परिवारों के उन होनहारों को प्रशासनिक अधिकारी,डाॅक्टर,वैज्ञानिक,इंजिनीयर बनाने का बीड़ा उठाया है जिनकी पढ़ाई बिन पैसों के दसवीं,बाहरवीं कक्षा स्नातक के बाद छूट जाने की सम्भावना है।
ऐसे मेधावी छात्रों की सहायता के लिए भरमौर क्षेत्र के गद्दी समुदाय के ऐसे लोगों का समूह सामने आया है जिसने स्कूली शिक्षा के बाद स्वयं गुरबत का सामना करते हुए अपनी कड़ी मेहनत से देश व प्रदेश में उच्च पद प्राप्त किए हैं।इस संगठन के पदाधिकारियों ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में गरीब मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए।
कार्यक्रम में इस गैर सरकारी संगठन ‘जेम्स‘ के अध्यक्ष डॉ केहर सिंह,सलाकार एवं सदस्य सहायक निदेशक भेड़ विकास डॉ सतीश कपूर,प्रधानाचार्य रावमापा भरमौर प्यार सिंह चाढ़क ने आज गद्दी समुदाय के मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन देते हुए कहा कि गद्दी समुदाय विशेषकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए न तो कोई निर्देशन मिल पाता है व न ही गरीब परिवार के बच्चों को आगामी उच्च शिक्षा के लिए कोई मंच मिल पा रहा है.जिस कारण इस समुदाय के बच्चों की योग्यता का सदुपयोग देश हित में नहीं हो पा रहा।
डॉ केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस समय यह संगठन इस समय 18 मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा,प्रशिक्षण व कोचिंग का खर्च वहन कर रहा है वहीं 12 अन्य बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए कोचिंग का खर्च उठा रहा है.
संगठन के सलाहकार एवं सदस्य प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि गद्दी समुदाय के जो बच्चे दसवीं व उससे ऊपरी कक्षाओं की परीक्षाओं में 70% से अधिक अंक अर्जित करते हैं उन्हें संगठन की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है.ऐसे मेधावी बच्चों को देश के किसी भी कोने में कोचिंग के लिए जेम्स संगठन की ओर से मदद की जा रही है। संगठन के सलाहकार एवं सदस्य डॉ सतीश कपूर ने गरीब मेधावी बच्चों की ऑनलाईन शिक्षा में मदद के लिए 10 स्मार्ट फोन भेंट किए हैं।
गौरतलब है कि इस संगठन को भरमौर उपमंडल के गद्दी समुदाय से सम्बंधित लोग जोकि देश प्रदेश में उच्च पदों पर तैनात हैं,चला रहे हैं।संगठन की इस पहल को पूरे गद्दी समुदाय की ओर से सराहना मिल रही है।