अरिनयाला में खुलेगा आधुनिक जिम-सत्ती

रोजाना24,ऊना : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला ऊना की ग्राम पंचायत लोअर अरनियाला में 11 लाख पांच हजार रूपए की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अरनियाला-ऊना वार्ड नं. 3 की पुरानी सड़क पर पुली बनाने के लिए भी 7 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की। सात ही ऊना स्थित टक्का में बारह गली (गुरूद्वारा) में लगाई जाने वाली टाईल के लिए 2.50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किए गए।इस अवसर पर सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोअर अरनियाला पंचायत में कम वोल्टेज़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को 250 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया तथा लोअर अरिनयाला पंचायत में विकास कार्यों के लिए पिछले 4 वर्षों में 70 लाख रूपए से अधिक की धनराशि व्यय की गई। सतपाल सत्ती ने कहा कि क्षेत्र में जिम खोला जाएगा, जिसके लिए संबंधित उपकरणों का ऐस्टीमेट तैयार किया जाए, ताकि युवाओं को जल्द से जल्द जिम उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें।ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए सतपाल सत्ती का आभार जताया तथा उनके समक्ष अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनमें जल शक्ति विभाग की ओर से एक ओवरहैड टैंक के निर्माण की मांग रही। सत्ती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से विचार-विमर्श कर जल्द ही समस्याओं का निवारण किया जाएगा। कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित इस अवसर पर सत्तपाल सिंह सत्ती ने कोरोना समय में बेहतर कार्य कर रही आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कंबल देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 21 परिवारों को गैस कनैक्शन भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में एपीएमसी चैयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, केसीसी बैंक निदेशक रमेश बडोलिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य तिलक राज सैनी, ग्राम पंचायत लोअर अरिनयाला के प्रधान अशोक धीमान, जिला पंचायत अधिकारी ऊना रमण शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल, बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान, तहसीलदार ऊना विजय राय, डॉ. दर्शन सैनी, अनूप सैनी, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।