रोजाना24,ऊना ः समेकित बाल विकास परियोजना के तहत जिला स्तरीय निगरानी व समीक्षा समिति की आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि विभाग की बेटी है अनमोल योजना के तहत एक करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता जिला के 1783 लाभार्थियों को प्रदान की गई है। एडीसी ने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से 12 हजार रुपए की सहायता राशि बीपीएल परिवारों में पैदा होने वाली बच्चियों को एफडी के रूप में प्रदान की जाती है। डॉ. अमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 6.63 लाख रुपए लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बाल-बालिका सुरक्षा योजना में 20 लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 40 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 से सितंबर 2020 तक जिला ऊना में मातृ वंदना योजना के तहत कुल 12,771 पात्र महिलाओं को कुल राशि 5.67 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों की योजना के अंतर्गत उपलब्धियों और प्रगति पर सराहना की तथा निर्देश दिए कि भविष्य में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित न रहे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि मातृ वंदना योजना के कार्यान्वयन में जिला ऊना 1000 आबादी पर औसतन 59 लाभार्थी पंजीकृत कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर है और इसके साथ-साथ बाल विकास परियोजना अंब 67 लाभार्थी प्रति 1000 की दर से पंजीकृत कर पूरे प्रदेश भर में प्रथम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म से पहले और बाद में तीन किस्तों में 5000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, उप निदेशक बागवानी डॉ. सुभाष चंद, सभी सीडीपीओ, बीडीओ, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष जतिंदर कंवर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।