Site icon रोजाना 24

पूर्व तहसील कल्याण अधिकारी 83 वर्षीय किशन देव को किया सम्मानित

रोजाना24,ऊना : अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला कल्याण अधिकारी, ऊना  सुरेश  शर्मा ने 83 वर्षीय सेवानिवृत तहसील कल्याण अधिकारी किशन देव के घर जाकर जिला प्रशासन की ओर उन्हें  सम्मानित किया ।जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक हमारे देश की बहुमूल्य धरोहर हैं। जिनके अनुभव का व्यक्ति, परिवार, राज्य, राष्ट्र व विश्व समुदाय को आगे ले जाने में बहुमूल्य योगदान आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार इतिहास को पढऩे के उपरांत समाज व व्यक्ति भविष्य में इतिहास की घटनाओं से सबक लेता है, उसी प्रकार बुजुर्गों के अनुभव व शिक्षा से भी वर्तमान पीढ़ी पुरानी गलतियों से सबक लेकर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकती है। बुजुर्गों का अनुभव व आशीर्वाद वर्तमान पीढ़ी को तभी प्राप्त होगा, जब हमारा समाज उन्हें स्वास्थ रख पाएगा और सभी आवश्यक सुविधाएं व पूर्ण सम्मान देगा।इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version